10 दिन बाद शुक्र का होगा गोचर, इन राशियों को रहना होगा सावधान

23 nov 2024

aajtak.in

शुक्र का 2 दिसंबर को मकर राशि में राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र को सुख-समृद्धि, धन-दौलत का कारग्रह माना जाता है.

शुक्र का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाता है. कुंडली में शुक्र की नकारात्मक स्थिति व्यक्ति को आर्थिक हानि भी पहुंचा सकती है.

तो चलिए जानते हैं कि शुक्र के मकर राशि में गोचर करने से किन राशियों को अगले 1 महीने सावधान रहना होगा.

शुक्र का गोचर कर्क वालों के सातवें भाव में होने जा रहा है. परिवार की खुशियों में थोड़ी कमी आ सकती है. नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पैसों के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

कर्क

शुक्र का गोचर सिंह वालों के छठे भाव में होने जा रहा है. नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है. तरक्की की वजह से मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ सकती है. खर्चे बढ़ सकते हैं.

सिंह

शुक्र का गोचर वृश्चिक वालों के तीसरे भाव में होने जा रहा है. मित्रों से किसी बात पर कलह हो सकती है. धन की हानि हो सकती है. पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें.

वृश्चिक

शुक्र का गोचर धनु वालों के दूसरे भाव में होने जा रहा है. नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है. व्यापार में प्रतिद्वंद्वियों से टक्कर हो सकती है. पैसे का लेनदेन न करें.

धनु

शुक्र का गोचर कुंभ वालों के बारहवें भाव में होने जा रहा है. आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आ सकती है. रिश्तों में मनमुटाव आ सकता है. सेहत थोड़ी बिगड़ सकती है जिससे खर्चे बढ़ेंगे.

कुंभ