By Aajtak.in
शुक्र देव 30 मई को कर्क राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में 10 मई को ही मंगल ने प्रवेश किया था. अब दोनों ग्रह कर्क राशि में एकसाथ रहेंगे.
मंगल और शुक्र की यह युति पूरे एक महीने रहेगी. 1 जुलाई को मंगल कर्क से सिंह राशि में चले जाएंगे और यह युति समाप्त हो जाएगी.
ज्योतिष गणना के अनुसार, मंगल और शुक्र की इस युति से तीन राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा.
सिंह- मंगल-शुक्र की युति आपको आर्थिक रूप से तंग कर सकती है. यात्राओं पर काफी धन खर्च हो सकता है और तनाव भी रहेगा.
नौकरी में बदलाव फिलहाल आपके लिए सही नहीं है. कार्यक्षेत्र पर लोग आपकी इमेज खराब करने की कोशिश कर सकते हैं.
धनु- मंगल-शुक्र की युति आपकी पत्नी के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है. दांपत्य जीवन में भी कष्ट झेलने पड़ सकते हैं.
आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता है, जिसका असर निजी और पेशेवर जीवन दोनों पर पड़ेगा. आर्थिक मोर्चे पर विशेष सावधानी बरतें.
कुंभ- निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. यदि आप कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो सोच-समझकर ही कोई फैसला लें.