23 dec 2024
aajtak.in
शुक्र को धन-दौलत और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कल शुक्र ने रात 10 बजकर 25 मिनट पर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश किया था.
शुक्र का राशि परिवर्तन और नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही खास माना जाता है. और इसका प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
शुक्र के धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष वाले सुख सुविधाएं प्राप्त करेंगे. करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे. मेष वालों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.
मेष वाले किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं. आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. विवाह का योग भी बन रहा है और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी.
शुक्र के धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश से तुला वालों को तरक्की के नए मार्ग प्राप्त होंगे. वेतन वृद्धि का योग भी बन रहा है. जो भी फैसला लेंगे उससे लाभ ही प्राप्त होगा.
तुला वालों को जॉब में नए अवसर भी प्राप्त होंगे. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. इस समय सफलता का योग भी बन रहा है.
शुक्र के धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने से मकर वाले आर्थिक और व्यापारिक प्रगति प्राप्त करेंगे. करियर में उन्नति प्राप्त करेंगे. उच्च पद प्राप्त होगा और विदेश जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है.