10 aug 2024
By: aajtak.in
शुक्र को असुरों का देवता कहा जाता है. ज्योतिष में शुक्र को सुख समृद्ध, भौतिक सुविधाओं का कारग्रह माना जाता है.
शुक्र एक राशि से दूसरी राशि में 28 दिनों के भीतर गोचर करते हैं. वहीं, छाया ग्रह केतु 18 महीने के अंदर राशि परिवर्तन करते हैं.
ऐसे में कन्या में शुक्र केतु की युति होने जा रही है. 25 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में 1 बजकर 24 मिनट पर प्रवेश करेंगे.
वहीं, कन्या राशि में केतु पहले से ही विराजमान हैं. ऐसे में 18 सितंबर तक दोनों की युति बनी रहेगी. इसके बाद शुक्र तुला राशि में चले जाएंगे.
तो चलिए जानते हैं कि शुक्र केतु की युति से किन राशियों को लाभ होगा और साथ किन राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी.
शुक्र केतु की युति कर्क वालों के तीसरे भाव में होगी. इस युति से खूब लाभ होगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे. धन दौलत में वृद्धि पाएंगे. जीवन में खुशियां आएंगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा.
शुक्र केतु की युति सिंह वालों के दूसरे भाव में होने वाली है. हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे. खूब पैसा कमाएंगे. साथ ही निवेश से भी लाभ होगा. ये समय सिंह वालों के लिए अनुकूल माना जा रहा है. मनचाहा परिणाम मिल सकता है.
शुक्र केतु की युति वृश्चिक वालों के ग्यारहवें भाव में होगा. वृश्चिक वालों को विशेष लाभ मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. वृश्चिक वालों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. साथ ही व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा है.