शुक्र 31 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे और मीन राशि में राहु पहले से ही विराजमान हैं. जिससे इन दोनों की युति होने जा रही है.
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र राहु को आपस में मित्र ग्रह माना जाता है और यह युति 23 अप्रैल तक मीन में बनी रहेगी.
कहते हैं कि जब भी राहु शुक्र की युति बनती है तब जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
तो आइए जानते हैं राहु शुक्र की युति से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
शुक्र राहु की युति से वृषभ वालों को कारोबार में तरक्की प्राप्त होगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ प्राप्त होगा. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. किसी अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है.
राहु शुक्र की युति से मिथुन वालों की स्थिति अच्छी होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं. परिवार का साथ प्राप्त होगा. अच्छा लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे.
राहु शुक्र की वजह से कन्या वालों का दांपत्य जीवन अच्छा है. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. धन लाभ की संभावना बन रही है. अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. आय में वृद्धि होगी.
राहु शुक्र का धनु वालों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में प्राप्त होगी वृद्धि.