29 july 2024
Credit: Aajtak.in
31 जुलाई को शुक्र का गोचर सिंह राशि में होने जा रहा है और शुक्र के गोचर से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण भी होने जा रहा है.
साथ ही शुक्र गोचर के दिन कामिका एकादशी का संयोग भी बनने जा रहा है, जो कि खास माना जा रहा है.
शुक्र और बुध बहुत ही शुभ ग्रह माना गया है. ज्योतिष के अनुसार, जब भी ये ग्रह साथ आते हैं तो जातक को धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
तो आइए जानते हैं कि 31 जुलाई को लक्ष्मी नारायण का योग बनने से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
लक्ष्मी नारायण योग मेष वालों के अनुकूल माना जा रहा है. जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. साथ ही जीवन प्रगति पर रहेगा. पैसा प्राप्त होगा. नौकरी में अच्छी स्थिति पाएंगे. व्यापार में भी लाभ होगा.
लक्ष्मी नारायण योग कर्क वालों को आर्थिक कार्यों में सफलता दिलाएगा. कला कौशल के कार्यों में अच्छा परिणाम मिलेगा. लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे. विदेश जाने की संभावना बन रही है.
लक्ष्मी नारायण योग सिंह वालों के लिए मददगार साबित होने वाला है. नए लोगों से मुलाकात होगी जिससे भविष्य में फायदा होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. वरिष्ठों का साथ मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा.
लक्ष्मी नारायण योग तुला वालों के लिए करियर के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है. जॉब में नए अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही कई उपलब्धियां हासिल करेंगे. ये योग सफलता दिलाएगा.
लक्ष्मी नारायण योग धनु वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. इस समय नौकरी बदल सकते हैं लाभ होगा. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.