शुक्र के प्रभाव से जीवन में सुख समृद्धि आती है. शुक्र भाग्य के स्वामी कहलाते हैं.
शुक्र 15 फरवरी, बुधवार को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र मीन राशि में 25 दिनों तक रहेंगे.
उसके बाद शुक्र मेष राशि में 12 मार्च को चले जाएंगे. शुक्र मीन राशि में शाम 07 बजकर 43 मिनट पर प्रवेश करेंगे.
आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर से 25 दिनों तक किन राशियों को लाभ होने वाला है.
शुक्र का यह गोचर कर्क राशि के नवें भाव यानी भाग्य भाव में होगा. शुक्र के इस गोचर से कर्क राशि वालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी.
शुक्र का यह गोचर सिंह राशि के आठवें भाव में होगा. व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे. सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी.
शुक्र का यह गोचर कन्या राशि के सातंवे भाव में होगा. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे. नौकरी में पदोन्नति की स्थिति बन सकती है.
शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि के पांचवे भाव में होगा. नौकरीपेशा लोग नई चीजें सीखेंगे और अपने कौशल में सुधार करेंगे
शुक्र का यह गोचर कुंभ राशि के दूसरे भाव में होगा. पारिवारिक जीवन भी बेहतर बना रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
शुक्र का यह गोचर मीन राशि के पहले भाव में होगा. जो लोग व्यापार कर रहे हैं वे इस दौरान अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. लोग आपकी वाणी से प्रसन्न होंगे.