19 Nov 2024
AajTak.In
15 नवंबर को शनि मार्गी हुए थे. अब 22 नवंबर को शनि का एक और दुर्लभ योग बनने वाला है. यह योग शनि और शुक्र मिलकर बनाएंगे.
Getty Images
22 नवंबर को शनि-शुक्र एक-दूसरे से 60 और 300 डिग्री कोण पर स्थित होंगे. जब दो ग्रह एक-दूसरे से तीसरे व 11वें भाव में रहते हैं, तब यह कोण बनता है.
शुक्र-शनि के इस त्रिएकादश कोणीय संयोग को 'लाभ दृष्टि' कहा जाता है. आइए जानते हैं कि इस बार शनि-शुक्र की यह स्थिति किन राशियों को लाभ देगी.
वृष- कार्यशैली में निखार आएगा. नई नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. आय में इजाफा होने से मन प्रसन्न रहेगा. धन का संचय सरलता से होगा.
व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही अनुकूल दिख रहा है. कारोबार में मुनाफा बढ़ सकता है. संतान पक्ष से शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है.
Getty Images
तुला- आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. नए अवसरों का लाभ उठाकर खूब मुनाफा कमाएंगे. सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रुके कार्य तेजी से पूरे होंगे.
वृश्चिक- मान-सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ेगा. करियर में सफलता मिलने वाली है. नौकरी में प्रमोशन मिलने के मजबूत योग हैं.
बैंक-बैलेंस में भी वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कोई कीमती सामान जैसे सोना चांदी या वाहन खरीद सकते हैं.
Getty Images