29 जून को शुक्र देव मिथुन राशि में उदयवान होने जा रहे हैं. शुक्र करीब 2 महीने से अस्त चल रहे थे. ज्योतिष में शुक्र को सुख, समृद्धि और वैभव का कारक माना जाता है.
शुक्र के उदय होने से न केवल शुभ व मांगलिक कार्य पुन: प्रारंभ होंगे, बल्कि कुछ राशियों को भी शुभ परिणाम मिलने की संभावना है.
वृषभ- शुक्र के उदित होने से धन लाभ के योग बनेंगे. किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. घर-परिवार में भी खुशियां लौटेंगी.
व्यापारी वर्ग के लोगों के हाथ कोई बड़े मुनाफे की डील लग सकती है. छात्रों की एकाग्रता बेहतर होने से पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
सिंह- शुक्र के उदय होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरी-करियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों से काम की प्रशंसा मिल सकती है.
तुला- शुक्र के उदित होने के बाद आपकी लव लाइफ में मिठास आएगी. फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. जीवन में किसी शख्स की एंट्री हो सकती है.
तुला राशि के लोगों के रुके हुए कार्य अब तेजी से पूरे होंगे. कहीं से रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. ठगों और धोखेबाजों से सतर्क रहेंगे.
कुंभ- कला, संगीत, अभिनय जैसे क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे लोगों का भाग्य चमक सकता है. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ के भी योग हैं.