23 जुलाई यानी आज शुक्र व्रकी चाल चलने वाले हैं. दरअसल, शुक्र सिंह राशि में उल्टी चाल चलेंगे.
शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और प्रसिद्धि का कारक माना जाता है. शुक्र का गोचर या वक्री चाल दोनों ही महत्वपूर्ण मानी जाती है.
शुक्र जब अपनी वक्री स्थिति में आते हैं तो जातक को मिले-जुले परिणाम देते हैं.
आइए जानते हैं कि शुक्र के सिंह राशि में वक्री होने से किन राशियों को अगले 42 दिनों तक सावधान रहना होगा.
मेष राशि के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं. व्यापारियों के लिए ये समय थोड़ा कष्टदायी रहेगा.
प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं लेकिन असफलता प्राप्त हो सकती है. धन संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं. पार्टनर के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.
करियर में सावधान रहना होगा. आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ मदभेद हो सकते हैं. महत्वपूर्ण फैसले लेने से सावधान रहें.
नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वरिष्ठ लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. जिसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
रिश्तों में अहंकार बढ़ सकता है. जीवनसाथी के साथ विवाद और लड़ाई बढ़ सकती है. व्यवसाय में नुकसान हो सकता है.