कुंभ राशि के लोग घर में जरूर रखें ये एक चीज, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

ज्योतिष में प्रत्येक राशि के लिए एक लकी वस्तु बताई गई है. इन वस्तुओं को जातक की किस्मत की चाबी कहा जाता है. राशिनुसार इन वस्तुओं को अपने पास जरूर रखें.

Credit: Getty Images

मेष- अपने घर में एक ताम्बे का सूर्य जरूर रखें. इसे आप मेन गेट या ड्रॉइंग रूम में लगा सकते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाता है.

वृष- अपने घर में एक छोटा दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें. इस शंख को लक्ष्मी का भाई माना जाता है. यह शंख बुराइयों का नाश करता है और धनवान बनाता है.

मिथुन- अपने घर या ऑफिस में हरे रंग के गणेश की मूर्ति जरूर रखें. इस रंग के गणपति सुख-शांति बनाए रखते हैं और व्यापार में मुनाफा बढ़ाते हैं.

कर्क- कर्क राशि वालों को अपने पास एक क्रिस्टल बॉल जरूर रखना चाहिए. यह धन वृद्धि और गुडलक का प्रतीक मानी जाती है.

Credit: Getty Images

Credit: Getty Images

सिंह- आपको लाल कपड़े में ताम्बे के सिक्के जरूर रखने चाहिए. इससे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. क्रोध नहीं आएगा और धन की कभी कमी नहीं रहेगी.

तुला- अपने घर में स्फटिक का श्रीयंत्र जरूर स्थापित करें. इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यह वित्तीय और मानसिक समस्याओं को नष्ट करता है.

वृश्चिक- आपको अपने घर में ताम्बे का एक कलश जरूर रखना चाहिए. इससे रोज सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करने से बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है.

धनु- धनु राशि वालों को घर के मंदिर, तिजोरी या पॉकेट में पीतल सिक्के जरूर रखने चाहिए. ये छोटा सा उपाय आपकी धन-संपत्ति को बुरी नजर नहीं लगने देगा.

मकर- मकर राशि वालों को घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगानी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा, दरिद्रता और संकट वास नहीं करते हैं.

Credit: Getty Images

कुंभ- कुंभ राशि वालों को घर में सुगंधित धूपबत्ती जरूर रखनी चाहिए. पूजा-पाठ में इसका उपयोग आपका भाग्य संवार सकता है. कभी धन हानि नहीं होगी.

मीन- मीन राशि के जातकों को कांच के पात्र में गंगाजल भरकर घर में जरूर रखना चाहिए. इससे आय के साधनों पर कभी बुरा असर नहीं पड़ेगा.

Credit: Getty Images