हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी मनाई जाती है. इस साल सीता नवमी गुरुवार, 16 मई को मनाई जाएगी.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सीता नवमी के दिन लक्ष्मी स्वरूपा देवी सीता की पूजा और कुछ दिव्य उपाय करने से धन की प्राप्ति होती है.
सीता नवमी की रात हल्दी लगे अक्षत लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होती है.
सीता नवमी के दिन देवी सीता को खीर का भोग लगाएं. मां लक्ष्मी को खीर बेहद प्रिय होती है. भोग लगाने के बाद इस प्रसाद को कन्याओं में बांट दें.
सीता नवमी के दिन विवाहित महिलाओं को सीता माता को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए. इस उपाय से घर में सुख समृद्धि आती है.
साथ ही, विवाहित महिलाओं को पति की उम्र का वरदान भी मिलता है. इस उपाय से प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी घर में धन का भंडार भी भर देती हैं.
सीता नवमी के दिन दान-पुण्य के कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं. इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करें.
सीता नवमी के दिन पीले वस्त्र पहनकर भगवान राम और माता सीता की संयुक्त पूजा करें. उन्हें पीले फू, पीले भोग लगाएं. फिर घर में आय बढ़ने की प्रार्थना करें.