सीता नवमी पर आज रात जरूर करें एक काम, हो जाएगी हर इच्छा पूरी

हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का त्योहार मनाया जाता है. 

इस साल सीता नवमी 16 मई यानी आज मनाई जा रही है. ज्योतिषियों की मानें तो, सीता नवमी के दिन माता सीता का जन्म हुआ था. 

सीता नवमी के दिन माता सीता का विशेष पूजन किया जाता है. कहते हैं कि सीता नवमी की रात कुछ खास उपाय करने चाहिए. 

तो आइए जानते हैं कि सीता नवमी की रात ऐसे कौन से उपाय करने चाहिए, जिनको करने से माता जानकी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

सीता नवमी की रात माता सीता और प्रभु श्रीराम के आगे एक घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें और उसके बाद ''ऊं पतिव्रताय नम:'' मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. 

वहीं, सीता नवमी की रात जानकी स्तुति का पाठ भी अवश्य करें. 

सीता नवमी की शाम प्रदोष काल में तुलसी में दीपक जलाएं और उनकी 3 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी सुख और समृद्धि बढ़ाएंगी. 

सीता नवमी की रात माता जानकी को खीर का भोग लगाएं और उसमें तुलसी का प्रयोग करना ना भूलें. वहीं, खीर फिर अगले दिन कन्याओं में भी बांट दें.