By: Sumit Kumar

कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठने वाले लोग क्यों हैं खास?


शरीर की बनावट और उठने-बैठने के तौर-तरीकों से आप किसी इंसान के व्यवहार की प्रमुख बातों का पता लगा सकते हैं.


इंसान के कुर्सी पर बैठने का तरीका भी उसका स्वभाव बताता है. सामुद्र शास्त्र की ये बारीकियां बॉडी लैंग्वेज का ही एक हिस्सा हैं.


1. कुर्सी पर बैठते समय कुछ लोग घुटनों को सटाकर रखते हैं और पंजों के बीच काफी गैप रखते हैं. ऐसे लोग जिम्मेदारियों से भागते हैं.


2. जो लोग पैरों को ऊपर से खुला और नीचे से एड़ियों को क्लोज रखते हैं, वे एक आरामदायक जीवन जीते हैं और बहुत तनाव नहीं लेते हैं.


3. आपने कई लोगों को लेग क्रॉस करके या पैर के ऊपर पैर रखकर बैठते देखा होगा. ऐसे लोग बहुत रचनात्मक होते हैं.


इनका स्वभाव थोड़ा शर्मीला और विनम्र किस्म का होता है. ये ऐसे कामों से बचते हैं, जिनसे इन्हें दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़े.


4. जो लोग कुर्सी पर बैठते वक्त घुटनों से लेकर एड़ियों तक पैरों को सीधा रखते हैं, अनुशासन प्रिय होते हैं. ये लोग समय के बहुत पाबंद होते हैं.


5. जो लोग पैरों को एकदम चिपकाकर रखते हैं और कुर्सी को थोड़ा सा टेढ़ा रखकर काम करते हैं, व्यवहार के थोड़े जिद्दी माने जाते हैं.