18 फरवरी को पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर सोहा अली खान ने अपनी परिवार के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने परिवार के साथ महाशिवरात्रि की पूजा करती नजर आई.
फोटो पर सोहा अली खान ने महाशिवरात्रि पर "हेरथ मुबारक" लिखा.
दरअसल, सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू कश्मीरी पंडित हैं और वहां महाशिवरात्रि को हेरथ कहते हैं.
साथ ही जिन लोगों को कश्मीर के इस महोत्सव का नहीं पता, उन्होंने सोहा को ट्रोल कर दिया.
वहीं, एक यूजर ने सोहा को ट्रोल करते हुए लिखा, महाशिवरात्रि मुबारक कब से होने लगी.
आइए जानते हैं सोहा ने हेरथ मुबारक क्यों लिखा और इसका क्या मतलब है.
हेरथ शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ है हररात्रि या शिवरात्रि.
हेरथ यानी महाशिवरात्रि का पर्व कश्मीरी पंडितों के लिए भी काफी खास होता है.
इस दौरान कश्मीरी पंडित भगवान शिव सहित उनके परिवार की स्थापना घरों में करते हैं.
माना जाता हैं कि ऐसा करने से वटुकनाथ हर घर में मेहमान बनकर आते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.
हेरथ का पर्व 'वटुक पूजा' (स्टील के बर्तन) की रस्म के साथ शुरू होता है. इसमें कलशस्थापना भी की जाती है.
वह कलश अखरोट से भरा होता है और जिसे चारों वेदों का प्रतीक भी माना जाता है.