सूर्य ग्रहण के दिन भूलकर भी न करें ये काम
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगने वाला है.
इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
ज्योतिष के अनुसार, भले ही इसके नियम मान्य नहीं होंगे. लेकिन सूर्य एक है, इसलिए इसके प्रभावों से बचा नहीं जा सकता है.
सूर्य ग्रहण के वक़्त खाना नहीं खाया जाता. ग्रहण खत्म होने पर स्नान-दान की परंपरा है.
इस दौरान मंदिर के दरवाजे और पर्दे बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान भगवान की मूर्तियों को नहीं छुआ जाता.
ग्रहणकाल की किरणें शरीर को कमजोर करती हैं. इनसे बचने के लिए ग्रहण काल में बाहर नहीं निकलना चाहिए.
भारतीय ज्योतिष और हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है. इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
इस दौरान नाखून कांटना, कंघी करना वर्जित माना गया है.
सूर्य ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.
ग्रहण से पहले पके हुए भोजन में तुलसी का पत्ता डालकर रख दें.
ग्रहण के समय में इष्ट देव का पूजन करें. उनके मंत्रों का जप करें.
सूर्य ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना गया है. वहीं समाप्त होने पर घर की सफाई करें.