सूर्य ग्रहण के बाद करें ये छोटा सा काम, हमेशा रहेंगे धनवान

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर शनिवार को लगने जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह ग्रहण वलयाकार होगा. 

यह ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात 2 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.

किसी भी ग्रहण के बाद दान करना काफी शुभ माना जाता है. इसलिए ग्रहण के बाद दान महत्वपूर्ण बताया गया है. 

ग्रहण लगने के बाद किसी जरूरतमंद को या किसी मंदिर में जाकर अन्न दान करना चाहिए. 

वहीं सूर्य ग्रहण के बाद गेहूं, गुड़ और तांबे का दान करना भी शुभ माना जाता है.

ऐसी मान्यता है कि किसी भी ग्रहण के बाद अन्न दान करने से ग्रहण का पूर्ण फल इंसान को प्राप्त होता है. 

ग्रहण के बाद गंगाजल से छिड़काव कर पूरे घर को पवित्र भी करना काफी अच्छा रहता है.

मान्यता है कि ग्रहण के बाद ये सभी उपाय आपके दोष और दुख को दूर कर देते हैं.

ऐसा करने से आपके जीवन में आ रहे संकट दूर हो जाएंगे, साथ ही सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वर्षा होगी.