शनिवार 14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण वलयाकार होगा.
सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात 2 बजकर 5 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
साल का यह दूसरा सूर्य ग्रहण आपकी किस्मत चमका सकता है, बस एक छोटा सा काम करने की जरूरत है.
अगर आप शनि दोष खत्म और सुख में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो सूर्य ग्रहण के बाद एक पौधा घर में लगा लें.
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के बाद घर में शमी का पौधा लगाना शुभ होता है. शमी को शनिदेव का प्रिय पेड़ कहा जाता है.
वहीं अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं तो सूर्य ग्रहण के बाद एक छोटा सा उपाय आपकी जेब भर सकता है.
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के बाद घर में श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए. श्रीयंत्र उत्तर दिशा में हो तो और अच्छा है.
कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के बाद घर में श्रीयंत्र की स्थापना करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.
मां लक्ष्मी की कृपा से न कभी धन की तंगी होती है और नौकरी-कारोबार भी ठीक रहता है.