By: Megha Rustagi

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं भूलकर न करें ये गलतियां

साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल यानी गुरुवार को लगने जा रहा है. इस ग्रहण की अवधि 5 घंटे रहेगी. 

भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा जिससे सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन भारत में रहने वाले लोगों पर भी इस सूर्य ग्रहण का असर पड़ेगा. 

यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लग रहा लेकिन फिर भी गर्भवती महिलाओं को इस दौरान अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होगी. 

आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किन नियमों का पालन करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण काल के दौरान तक गर्भवती महिलाएं किसी भी तरह की नुकीली चीज, जैसे चाकू, कैंची का इस्तेमाल न करें. 

साथ ही किसी भी तरह की सिलाई कढ़ाई भी न करें.

सूर्य ग्रहण के समय घर के अंदर ही रहें और अगर किसी वजह से बाहर निकल रही हैं तो पेट के हिस्से पर गेरू लगाएं. 

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं सब्जी काटने से भी परहेज करें. 

साथ ही अन्य किसी ऐसे यंत्रों का भी इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चे में शारीरिक विकृति आती है.