4th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

सूर्य ग्रहण: इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम

साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 4 दिसंबर सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर लग चुका है, जो दोपहर 3 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा.

यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. 

ज्योतिष के अनुसार, भले ही ग्रहण में सूतक के नियम मान्य नहीं होंगे, लेकिन सूर्य ग्रहण का कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य होता है. 

इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आपको बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है. 

सूर्य ग्रहण के दौरान अत्यधिक शारीरिक मेहनत से बचने की सलाह दी जाती है. गहन मानसिक कार्यों से भी दूरी रखें.

ग्रहण के दौरान अग्निकर्म और मशीनरी का प्रयोग ग्रहणकाल के दौरान वर्जित माना जाता है. 

आसमान में होने वाली इस खगोलीय घटना को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि सूर्य की किरणें आखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

सूर्य ग्रहण को टेलीस्कोप से भी नहीं देखना चाहिए. इसे देखने के लिए विशेष रूप से बनाए गए चश्मों का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 

सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना वर्जित माना गया है.

सूर्य ग्रहण के दौरान कोई भी नया काम आरंभ न करें और ना ही मांगलिक कार्य करें.

नाखून काटना, कंघी करना वर्जित माना गया है.

ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए.

ग्रहण से पहले पके हुए भोजन में तुलसी का पत्ता डालकर रख दें.

सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान शिव के किसी भी मंत्र का जाप करना लाभकारी साबित होता है.

ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की सफाई करें. घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More