17 जुलाई को हरियाली अमावस्या है और सोमवार होने की वजह से इस दिन सोमवती अमावस्या का संयोग भी बन रहा है.
अमवास्या तिथि सूर्य और चंद्र के मिलन का काल है. ज्योतिषविद कहते हैं कि अमावस्या के दिन 5 गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए.
1. कहते हैं कि अमावस्या के दिन बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं और व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
इसलिए इस दिन किसी भी व्यक्ति को कब्रिस्तान या श्मशान घाट के आस-पास से गुजरने से बचना चाहिए.
2. सोमवती अमावस्या के दिन शराब, मांस, मछली आदि चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है. इसलिए इन चीजों से परहेज करें.
3. सोमवती अमावस्या पर घर में शांति बनाए रखें. किसी भी तरह का क्लेश या लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल न करें.
4. अमावस्य तिथि पितरों को समर्पित है. इस दिन को पूवर्जों की याद, धर्म-कर्म के लिए काम के लिए जाना जाता है.
इसलिए अमावस्या पर शुभ या मांगलिक कार्य, खरीदारी या किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.
5. हरियाली अमावस्या पर किसी असहाय व्यक्ति को अपने हित के लिए परेशान न करें. इससे ईश्वर रुष्ट हो जाते हैं.