2 दिन बाद सोमवती अमावस्या, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

31 Aug 2024

AajTak.In

2 सितंबर को भाद्रपद अमावस्या है. यह अमावस्या सोमवार के दिन पड़ रही है, इसलिए इसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा.

Getty Images

सोमवार अमावस्या का दिन पितरों के श्राद्धकर्म और भगवान शिव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. लेकिन इस दिन 5 गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.

1. सुनसान जगहें- कहते हैं कि अमावस्या के दिन बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं और व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Getty Images

इसलिए इस दिन किसी भी व्यक्ति को कब्रिस्तान या श्मशान घाट के आस-पास से गुजरने से बचना चाहिए.

Getty Images

2. मांस-मंछली- सोमवती अमावस्या के दिन शराब, मांस, मछली आदि चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है. इसलिए इन चीजों से परहेज करें.

3. गृह क्लेश- सोमवती अमावस्या पर घर में शांति बनाए रखें. किसी भी तरह का क्लेश या लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल न करें.

Getty Images

4. शुभ कार्य- अमावस्य तिथि पर शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. इस दिन खरीदारी या किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.

अमावस्ता तिथि पितरों को समर्पित है. इस दिन को पितरों का तर्पण किया जाता है और दान-धर्म आदि के कार्य किए जाते हैं.

5. क्रोध-अहंकार- अमावस्या तिथि पर क्रोध-अहंकार से बचें. किसी असहाय व्यक्ति को अपने हित के लिए परेशान न करें. इससे ईश्वर रुष्ट हो जाते हैं.

Getty Images