29 dec 2024
aajtak.in
इस बार सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या मनाई जाती है.
सोमवती अमावस्या को दर्श या पौष अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. अमावस्या के दिन स्नान-दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है.
इस बार सोमवती अमावस्या बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन वृद्धि योग, ध्रुव योग और शिववास योग का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन कौन सी गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
कहते हैं कि अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. इसलिए, इस दिन किसी भी सूनसान जगह से गुजरना नहीं चाहिए.
सोमवती अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और इस दिन पूजन के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.
इस दिन अपने घर और आसपास शांति बनाए रखने की कोशिश करें. इस दिन लड़ाई या क्लेश से दूर रहें.
सोमवती अमावस्या के दिन मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए.