वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के कोनों में होने वाले ये मकड़ी के जाले आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी घर के अंदर मकड़ी के जाले होना अशुभ होता है.
घर में मकड़ी के जाले होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है. इसलिए घर के बड़े-बुजुर्ग उन्हें हटाने की सलाह देते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मकड़ी के जाले नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं.
वास्तु की मानें तो इससे घर-परिवार के लोगों में आलस, स्वभाव में चिड़चिड़ापन और विचारों में नकारात्मकता आने लगती है.
वास्तु की मानें तो जिन घरों में मकड़ी के जाले लगे होते हैं, वहां रहने वाले लोगों के दिमाग पर भी असर पड़ता है.
वह लोग हमेशा मकड़ी के जालों की तरह से उलझें रहते हैं. इसी वजह से उनके सोचने-समझने की शक्ति भी प्रभावित हो जाती है.
वास्तु के अनुसार, मकड़ी के जाले से घर में वास्तुदोष होता है. आर्थिक तंगी आती है और पैसों को रोकना मुश्किल हो जाता है.
वास्तु के अनुसार, मकड़ी का जाला घर में होने से सुख-समृद्धि में भी कमी आती है. घर का माहौल अशांत होने लगता है.