ज्योतिष में सूर्य और शनि दोनों ही ग्रह बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. जिनका राशि परिवर्तन सबसे खास माना जाता है.
दरअसल, जल्द ही यानी 13 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है.
हालांकि, कुंभ राशि में पहले से ही शनि विराजमान हैं जिसके कारण 13 फरवरी को कुंभ में सूर्य शनि की खतरनाक युति का संयोग बनेगा.
14 मार्च 2024 तक शनि और सूर्य की युति कुंभ राशि में रहेगी. ज्योतिष में सूर्य शनि को शत्रु ग्रह के रूप में देखा जाता है.
सूर्य शनि की युति बेहद खतरनाक मानी जाती है. लेकिन, फिर भी ये युति कुछ राशियों के लिए लाभदायक मानी जा रही है.
13 फरवरी को होने जा रही सूर्य शनि की युति से मेष, कन्या, धनु और कुंभ को लाभ होने जा रहा है.
सूर्य शनि की युति मेष राशि वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. इस युति से व्यापार में लाभ होगा. सूर्य शनि की कृपा से आय में बढ़ोतरी पाएंगे. पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. धन लाभ होगा.
सूर्य शनि की युति कन्या वालों के लिए लाभकारी मानी जा रही है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
सूर्य शनि के संयोग से धनु वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. व्यवसायिक कार्यों में जबरदस्त सफलता प्राप्त होगी. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ होगा. लंबे समय से रुका धन प्राप्त होगा, जिससे पैसों की स्थिति अच्छी हो जाएगी.
सूर्य शनि की यह युति कुंभ राशि में ही बन रही है. इस युति से कुंभ वाले जीवन में सुख संपन्नता प्राप्त करेंगे. परिवार और दोस्तों का साथ पाएंगे. धन की स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी.