टीवी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में एक छोटा सा बालक आया, जिसके वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.
Credit: Instagram
इस बच्चे ने शो में आकर जज नेहा कक्कड़ और अन्य का अपने आध्यात्मिक ज्ञान से दिल जीत लिया.
Credit: Instagram
नन्हे भक्त का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये है कौन? तो आइए जानते हैं इस भक्त के बारे में.
Credit: Instagram
नन्हा भक्त का नाम भागवत है और उसकी उम्र महज 4 साल है. उसे भगवद्गीता का काफी अच्छा ज्ञान है जिसके कारण वह फेमस हो रहा है.
Credit: Instagram
भागवत ने शो में 'हेलो-हाय छोड़ो, हरे-कृष्णा बोलो' बोलते हुए शो में एंट्री की थी.
Credit: Instagram
भागवत के पिता का आदित्य शर्मा था लेकिन दीक्षा लेने के बाद उनका नाम अकाम भक्ति दास है. वह जयपुर के रहने वाले हैं. वह भी भगवद्गीता का प्रचार करते हैं.
Credit: Instagram
भागवत के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने शादी के पहले ही सोच लिया था कि अगर उनका बच्चा हो तो वह भगवान कृष्ण का भक्त होना चाहिए.
Credit: Instagram
भागवत के पिता ने बताया, 'कहते हैं मां के गर्भ से ही बच्चे की शिक्षा शुरू हो जानी चाहिए. इसलिए जब भागवत मां के गर्भ में था, तब उसकी मां को 18 हजार गीता श्लोक उन्होंने पढ़े थे. माला जाप करते थे. माला जपते थे. भजन सुनते थे, तो उसे ऐसा माहौल मिला तो आज वो आपके सामने है.'
Credit: Instagram
भागवत के इंस्टाग्राम पर करीब 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. भागवत गोवर्धन के गौरांग इंस्टीटयूट ऑफ वैदिक एजुकेशन (गुरुकुल) में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
Credit: Instagram
भागवत का कहना है, जिस तरह से कोई भी खिलौने या मशीन के साथ एक मैनुअल आता है, ठीक उसी तरह से गीता इंसान की जिंदगी का मैनुअल है.
Credit: Instagram