पितृपक्ष में एक नहीं दो-दो ग्रहण, 18 सितंबर से बढ़ने वाली है इन 3 राशियों की मुश्किल

14 Sep 2024

AajTak.In

पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है और 18 सितंबर को पितृपक्ष का पहला श्राद्ध है. पितृपक्ष का समापन 2 अक्टूबर को होगा.

18 सितंबर को पहले श्राद्ध पर चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. जबकि 2 अक्टूबर को आखिरी श्राद्ध पर सूर्य ग्रहण लगेगा. यानी पितृपक्ष पर 2 ग्रहण का साया रहेगा.

ज्योतिषविदों की मानें तो पितृपक्ष पर सूर्य और चंद्र ग्रहण का संयोग 3 राशियों के लिए अत्यंत अशुभ है. इन राशियों को पितृपक्ष की अवधि में बहुत सावधान रहना होगा.

कर्क- नौकरी-व्‍यापार में नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. रिश्‍तों में तनाव या मनमुटाव बढ़ सकता है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से समस्याएं बढ़ेंगी.

Photo: Meta/AI

आर्थिक मोर्चे पर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. कर्जों से परेशान हो सकते हैं. चोट-दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. पुराने रोग उभर सकते हैं.

तुला- नौकरी-व्यापार में अड़चनें आ सकती हैं. नई नौकरी तलाशने का दबाव बन सकता है. दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है. संतान पक्ष से परेशान रह सकते हैं.

Photo: Meta/AI

मकर- पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. उधार या कर्ज रुपया देने से बचें. पैसा फंसने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.

Photo: Meta/AI

बेवजह का मानसिक तनाव या चिंता आपको घेर सकती है. कार्यस्थल पर छवि खराब होने का डर सताएगा. घर के बुजुर्गों से मनमुटाव हो सकता है.