17 नवंबर को बनने जा रहा है बुधादित्य योग, इन राशियों के तरक्की के बन रहे हैं योग

17 नवंबर को सूर्य का गोचर होने जा रहा है. यह राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि में होने जा रहा है. 

सूर्य का यह गोचर बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन सूर्य और बुध की युति भी होने जा रही है. 

दरअसल, 6 नवंबर को बुध का गोचर वृश्चिक राशि में ही हुआ था, जिसके कारण वृश्चिक राशि में बुधादित्य योग बनने जा रहा है. 

तो आइए जानते हैं कि 17 नवंबर को बनने जा रहे बुधादित्य योग से किन राशियों को होने वाला है लाभ. 

17 नवंबर को बनने जा रहे बुधादित्य योग से मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. सूर्य बुध की युति से मिथुन राशि वालों को लाभ होगा. सभी कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शत्रुओं पर हावी रहेंगे. 

मिथुन

मिथुन वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 

बुधादित्य योग कर्क राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. कर्क राशि वालों के पराक्रम में वृद्धि होगी. परिवार में माहौल अच्छा रहेगा. 

कर्क

ये समय कन्या वालों के लिए शुभ रहने वाला है. मान-सम्मान में वृद्धि के योग हैं. पिता का सहयोग मिलेगा. आप किसी भी काम को पूरा करने में पीछे नहीं रहेंगे. लंबे समय से रुके हुए कार्य भी अब तेजी से पूरे होने लगेंगे.

कन्या

बुधादित्य योग कुंभ वालों को खूब लाभ देगा. आर्थिक रूप से यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. नौकरी, व्यापार में खूब लाभ मिलेगा. आय और खर्चों को बैलेंस करने में कामयाब होंगे. 

कुंभ