सूर्य देवता 15 जून को मिथुन राशि में शाम 06 बजकर 07 मिनट पर गोचर करेंगे. और 16 जुलाई तक वहीं, विराजमान रहेंगे.
सूर्य सभी ग्रहों के राजा माने जाते हैं. यह मेष राशि में उच्च अवस्था में माने जाते हैं तो तुला राशि में आकर यह नीच राशि स्थित हो जाते हैं.
जिस भी जातक पर सूर्य की कृपा रहती है, उनको जीवन में सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. इस सूर्य गोचर का सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने से किन राशियों को प्रभाव पड़ेगा.
यह समय नया कार्य शुरू करने के लिए अनुकूल रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. सेहत अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा.
व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है. छात्रों के लिए ये समय भाग्यशाली माना जा रहा है.
साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान यात्राओं के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक मोर्चे पर भी उन्नति प्राप्त होगी.
सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर कई मामलों में लाभदायक रहेगा. आपको सफलताएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
धन प्राप्ति के लिए खूब प्रयास करेंगे और उसमें सफल भी होंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. परिवार को साथ प्राप्त होगा.
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. नौकरी में पद प्रतिष्ठा मिलेगी. बिजनेस में अच्छी उन्नति के योग बन रहे हैं.
कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी. नए दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. आत्मविश्वास में कोई गलत फैसला नहीं लेना है.