सूर्य को नवग्रहों में सबसे बड़ा माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है.
15 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में सुबह 06 बजकर 47 मिनट में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
आइए जानते हैं कि सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
ये गोचर वृषभ राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. कारोबार से जुड़े लोगों को इस दौरान बहुत लाभ मिलने वाला है.
आप कई नए रिश्ते बनाने में कामयाब रहेंगे. इनका लाभ आपको भविष्य में मिलेगा. रुका हुआ कोई प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकता है, जो आपको लाभ देगा.
कार्य के लिहाज से ये गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने विचारों को खुल कर व्यक्त कर पाने में सक्षम होंगे.
सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का अचानक तबादला हो सकता है. सेहत का इस समय थोड़ा ख्याल रखना होगा.
इस गोचर से बिजनेस वालों को लाभ होगा. परिवार के साथ रिश्तों में सुधार हो सकता है. कार्यक्षेत्र में पदौन्नति प्राप्त होगी.
कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ आपके संबंध भी सुधरेंगे. दांपत्य जीवन में संबंध सुधरेंगे.
मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र सफलता मिलेगी. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में कामयाबी हासिल होगी. सोच-समझकर कार्य करेंगे. लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे.