ग्रहण के बाद सूर्य का तुला राशि में गोचर, इन 5 राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन

07 OCT 2023

14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इसके ठीक 4 दिन बाद ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 

ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के बाद सूर्य के तुला राशि में गोचर से चार राशि वालों की किस्मत खुल सकती है.

कन्या- आपके करियर, आय और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

धनु- पेशेवर जीवन में बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे. कहीं रुकी हुई धन राशि वापस मिल सकती है. देश-विदेश में यात्रा के योग बनते दिख हैं.

धनु राशि वालों की आय में वृद्धि हो सकती है. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

मकर- धन की प्राप्ति के लिहाज से यह गोचर शुभ दिखाई दे रहा है. करियर में सफलता और स्थिरता बनी रहेगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.

कुंभ- करियर-कारोबार में मनचाही सफलता मिलने वाली है. पेशेवर जीवन में नए मौके और आय के स्रोत बढ़ सकते हैं.

यह समय छात्रों के लिए भी बेहद अच्छा माना जा रहा है. सरकारी नौकरी करने वालों को इस दौरान शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.