16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस दिन बुध और सूर्य की महायुति बनने जा रही है.
दरअसल, बुध कर्क राशि में पहले से ही विराजमान है. 16 जुलाई को सूर्य बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होने जा रहा है.
सूर्य जब कर्क राशि में गोचर करेंगे तो उसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक.
बुध और सूर्य की ये युति कर्क राशि में 25 जुलाई तक रहेगी. आइए जानते हैं कि सूर्य गोचर से बनने जा रहे बुधादित्य योग से किन राशियों को लाभ होगा.
कार्यक्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त होगी. पेशेवर जीवन में उन्नति होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा.
बिजनेस में तरक्की कदम चूमेगी. दांपत्य जीवन अच्छा व्यतीत होगा. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा.
विदेश जाने का योग बन रहा है जिससे लाभ होगा. सेहत में सुधार होगा. निवेश से जुड़े कार्यों में लाभ होगा.
पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. अचानक लाभ हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में तरक्की प्राप्त होगी.
सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. शत्रुओं पर भारी रहेंगे. साहस और पराक्रम बढ़ेगा. पुराने कर्जों में छुटकारा मिलेगा.