09 Jan 2023 By: Sumit Kumar

सूर्य की तरह चमकने वाली है इन राशियों की किस्मत

सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के मकर में जाते ही खरमास खत्म हो जाएगा और शादी-विवाह पर लगी पाबंदी हट जाएगी.

ज्योतिषविद कह रहे हैं कि सूर्य का मकर राशि में गोचर मेष, सिंह, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वालों को उत्तम परिणाम देने वाला है.

मेष- मेष राशि के जातक पेशेवर जीवन में तरक्की करेंगे. अपनी पहचान बनाएंगे. पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावना है.

तुला- विभिन्न स्रोतों से आपकी आय बढ़ सकती है. धन संचय करने में सफल रह सकते हैं. बड़े-बुजुर्गों की सहायता से संपत्ति खरीद सकते हैं.

धनु- आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह अवधि लाभ अर्जित करने के लिए अनुकूल रहेगी. आय में वृद्धि की भी प्रबल संभावना है.

मकर- करियर में अचानक प्रसिद्धि मिल सकती है. जो जातक सरकारी विभागों में कार्यरत हैं, उनके लिए अवधि अनुकूल रहने वाली है.

मीन- अप्रत्याशित लाभ होने की प्रबल संभावना है. करियर में नई ऊंचाइयों को छूने में सफल रह सकते हैं. पदोन्नति भी हो सकती है.

आगामी सूर्य गोचर के बाद वृषभ और कन्या राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. इन राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं.

ये 2 राशि वाले रहें सावधान