1 साल बाद सूर्य का धनु राशि में होगा गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो यह साल का सबसे बड़ा गोचर है सूर्य के धनु में प्रवेश करते ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी. 

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का धनु राशि में गोचर बेहद खास माना जाता है. क्योंकि इसे धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. 

दरअसल, सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर प्रवेश करेंगे. जो कि कुछ राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. 

सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य धर्म, उच्च शिक्षा, विश्वास, वेदांत के कारग्रह माने जाते हैं. 16 दिसंबर को होने जा रहा सूर्य का यह गोचर सभी राशियों पर परिणाम डालेगा. 

तो आइए जानते हैं कि 16 दिसंबर को होने जा रहे सूर्य के गोचर से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

इस दौरान मिथुन वालों को सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. वाणी को सामान्य रखें. मिथुन वाले धन अच्छा कमाएंगे. इस समय धन की बचत संभव है. यह गोचर मिथुन वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा. 

मिथुन

आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपको सभी कार्यों में माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा. सरकारी नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. बस खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. 

कर्क

कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति फलदायी रहेगी. इस समय जीवन साथी को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. कड़ी मेहनत करेंगे तभी सफलता हासिल होगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.

कन्या

धनु राशि के जातकों को मान सम्मान और पद में वृद्धि प्राप्त हो सकती है. धन लाभ भी हो सकता है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. पेशेवर जीवन में बहुत लाभ मिलेगा.

धनु