18 अक्टूबर को सूर्य का होगा गोचर, इन राशियों को रहना होगा अगले 1 महीने सावधान

इस बार 18 अक्टूबर को सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 

ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य हर एक महीने में राशि परिवर्तन करते हैं. 

कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान सम्मान की प्राप्ति होती है. ज्योतिषियों के मुताबिक, मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच माना जाता है. 

सूर्य का यह गोचर 12 राशियों को प्रभावित करेगा क्योंकि यह गोचर नवरात्रि में होने जा रहा है. 

आइए जानते हैं कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से किन राशियों को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. 

मेष राशि वालों को करियर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. पार्टनर से नोक झोंक हो सकती है. बड़े फैसले लेना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं. 

मेष 

कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने में समस्याएं आ सकती हैं. कार्यस्थल में कार्य का दबाव बढ़ सकता है. परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. बचत करने में समस्या आ सकती है. 

वृषभ

मिथुन राशि वालों के काम में बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. निवेश के लिए भी यह समय लाभदायक नहीं है. बहुत ज्यादा मेहनत से ही लाभ प्राप्त होगा. धन से जुड़े फैसलों में आर्थिक नुकसान हो सकता है.

मिथुन 

नौकरी में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा के योग बन रहे हैं. प्रतिस्पर्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है. लाभ प्राप्त करने में संघर्ष करना होगा. दांपत्य जीवन में नोक झोंक हो सकती है. सेहत में गिरावट आ सकती है. 

सिंह

काम में मेहनत करने के बावजूद भी आपको सराहना न मिलने की आशंका है. अच्छा पैसा कमाने में भी पीछे रह सकते हैं. रिश्तों में सामंजस्य बैठाना थोड़ा मुश्किल होगा. सूर्य के गोचर से सेहत प्रभावित हो सकती है. 

मीन