17 नवंबर को होगा सूर्य का राशि परिवर्तन, इन जातकों की चमकेगी सोने की तरह किस्मत

17 नवंबर, शुक्रवार को सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. जो कि बेहद खास माना जा रहा है. 

सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करता है. सूर्य 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में 1 बजकर 7 मिनट पर प्रवेश करेंगे.

दरअसल, यह गोचर वृश्चिक में होने जा रहा है और वृश्चिक राशि में मंगल पहले से ही विराजमान होंगे, जिससे रूचक महापुरुष राजयोग का भी निर्माण होगा. 

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. इसलिए, सूर्य का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

आइए जानते हैं कि सूर्य राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

सूर्य गोचर  कर्क वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. नई नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. 

कर्क

दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. दिवाली के बाद मां लक्ष्मी की कृपा से कर्क वालों पर धन की बरसात होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. 

कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन शुभ साबित होने जा रहा है. इसी के साथ दिवाली के अवसर पर कन्या राशि वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी पदोन्नति और बेहतर करियर के अवसर मिल सकते हैं. 

कन्या

मीन राशि वालों सूर्य गोचर से आर्थिक लाभ प्राप्त होने वाला है. सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगा. व्यापार वालों के लिए ये गोचर शुभ रहने वाला है. साथ ही किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. 

मीन