सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है.
दरअसल, सूर्य कर्क में सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर प्रवेश करेंगे. सूर्य को ऊर्जा का स्रोत भी कहा जाता है. सूर्य का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण भी माना जाता है.
कहते हैं कि जिसकी कुंडली में सूर्य बलवान होता है, उसका करियर अच्छा रहता है. साथ ही अधिक धन लाभ होता और जीवन में खुशियां प्राप्त होती हैं.
16 जुलाई को होने जा रहे सूर्य के गोचर से कुछ राशियों को नुकसान हो सकता है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में.
सूर्य का यह गोचर कर्क राशि में ही होने जा रहा है. इससे कर्क वालों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. नौकरी बदल सकते हैं जिससे जीवन में पैसों की दिक्कत आएगी. अहंकार से सावधान रहना होगा.
सूर्य का यह गोचर सिंह वालों के बारहवें भाव में होने जा रहा है. धन खर्च अधिक होगा. कार्यक्षेत्र में खतरे का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में भी उतार चढ़ाव आ सकता है.
सूर्य का गोचर कन्या वालों के ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है. आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में दबाव की स्थिति बन सकती है. पैसा बचाने के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.
सूर्य का गोचर धनु वालों के अष्टम भाव में होने जा रहा है. आपको व्यवसाय में असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है. रिश्तों में बहस की संभावना है.
सूर्य का गोचर मकर वालों के सप्तम भाव में होने जा रहा है. कार्यस्थल में कुछ समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं. प्रतिस्पर्धियों का सामना भी करना पड़ सकता है. पैसे के उधार का लेन-देन ना करें.