15 july 2024
By: Aajtak.in
सूर्य का गोचर 16 जुलाई यानी कल होने जा रहा है. सूर्य कर्क राशि में सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर प्रवेश करेंगे.
सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सभी ग्रहों में सूर्य को सबसे सर्वोच्च समझा जाता है. सूर्य को उच्च पद, मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि कल होने जा रहे सूर्य के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
वृषभ वालों के लिए सूर्य का गोचर बहुत ही खास माना जा रहा है. धन आने के संकेत दिख रहे हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद प्राप्त हो सकता है.
मिथुन वालों के लिए ये सूर्य गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है. सरकारी क्षेत्र में जबरदस्त लाभ होगा. खर्चों पर नियंत्रण होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय में प्रगति होगी.
कन्या वालों के लिए ये गोचर बढ़िया रहने वाला है. जीवन में अच्छा समय देखेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
सूर्य गोचर से तुला वालों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. बिजनेस अच्छा चलेगा. नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. आय का प्रवाह अच्छा रहेगा.
सूर्य का ये गोचर आपके लिए अत्यंत लाभकारी रहने वाला है. इस दौरान समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पदौन्नति प्राप्त हो सकती है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.