16 nov 2024
aajtak.in
एक दिन पहले यानी 15 नवंबर को ही शनिदेव कुंभ राशि में मार्गी हुए और आज सूर्यदेव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य का राशि परिवर्तन हर 1 महीने के अंतराल पर होता है. सूर्य के गोचर का प्रभाव बृहस्पति, बुध और शनि पर रहेगा.
सूर्य का सभी राशियों पर प्रभाव मिलाजुला रहेगा और इसका प्रभाव अगले 1 महीने तक रहेगा.
जिस समय सूर्यदेव का राशि परिवर्तन हो रहा है उस समय वृश्चिक लग्न का उदय हो रहा है. दरअसल, वृश्चिक लग्न में सूर्य और बुध एक साथ बैठे हुए हैं.
साथ ही, वृश्चिक लग्न में चतुर्थ भाव से शनि की दृष्टि और सप्तम भाव से गुरु की दृष्टि पड़ रही है इसलिए शनि, गुरु और सूर्य का अनुकूल संबंध नहीं है.
इसके अलावा, सूर्य के गोचर से दुर्घटनाओं की स्थितियां दिख रही हैं और शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव जारी है.
चलिए अब जानते हैं कि सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशियों को नुकसान पड़ने वाला है.
अगले 1 महीने तक मेष वाले सेहत का ख्याल रखें. क्रोध से रिश्ते खराब होंगे इसलिए वाणी पर संयम रखें. आर्थिक कार्यों में लापरवाही न दिखाएं.
वृषभ वाले अगले 1 महीने आंखों और हड्डियों की समस्या से बचना होगा. वैवाहिक जीवन में अशांति आ सकती है, इस बात का ख्याल रखें. इस समय नौकरी परिवर्तन न करें.
सिंह वालों के नजदीकी रिश्ते खराब हो सकते हैं और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन के लेनदेन में सावधानी दिखाएं.