15 मई को होने जा रहा है सूर्य का गोचर, इन राशियों को रहना होगा अगले 30 दिन सावधान

सूर्य का 15 मई को वृषभ राशि में गोचर होने जा रहा है, जिसका कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा. 

ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य देव को जातकों में आत्मा और मान सम्मान का कारक माना जाता है. 

सूर्य का गोचर वृषभ राशि में सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर होगा और 15 जून तक इसी राशि में रहेंगे. उसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

तो आइए जानते हैं कि सूर्य के गोचर अगले 1 महीने किन राशियों को सावधाव रहना होगा. 

सूर्य का मिथुन राशि के बारहवें भाव में होने जा रहा है. आर्थिक स्थिति में परेशानी आ सकती है. परिवार वालों के साथ नोक झोंक हो सकती है. 

मिथुन

मिथुन वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. यात्राओं से सावधान रहना होगा. प्रोफेशनल लाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं. 

सूर्य का गोचर तुला राशि के आठवें भाव में होगा. सेहत का ख्याल रखें. ऑफिस में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. निवेश से सावधान रहें, नुकसान हो सकता है. 

तुला

सूर्य का गोचर वृश्चिक वालों के सातवें भाव में होगा. अपने स्वभाव में बदलाव लाएं. आर्थिक कार्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ भी मुश्किल हो सकती है. 

वृश्चिक

सूर्य का गोचर धनु वालों के छठे भाव में होगा. स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में कार्यों का बोझ ज्यादा हो सकता है.

धनु