8 FEB 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. और ये हर महीने अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं.
12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है. दरअसल, सूर्य को आत्मा, पिता और राजनीति आदि का कारक माना जाता है.
कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान सम्मान की प्राप्ति होती है. वहीं, जिन लोगों की कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में नहीं होता है उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
तो आइए जानते हैं कि सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करने से किन राशियों की तकदीर बदलने वाली है.
सूर्य मेष राशि के ग्यारहवें घर में प्रवेश करेंगे. सूर्य के प्रभाव से आपको सरकारी क्षेत्र से जबरदस्त सफलता मिलेगी. आप अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखेंगे जिससे आपके जीवन में सामंजस्य बना रहेगा.
मेष वालों को नौकरी या व्यवसाय में अच्छा लाभ और प्रगति प्राप्त करेंगे. इस गोचरकाल में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
सूर्य वृषभ वालों के दसवें घर में प्रवेश करेगा. नौकरी में तरक्की प्राप्त होगी. साथ ही आय के नए रास्त खुलेंगे. बिजनेस में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. इस समय पैसा ही पैसा कमाएंगे.
सूर्य मिथुन वालों के नौवें घर में प्रवेश करेंगे. मिथुन वालों को प्रोफेशनल ग्रोथ और भाग्य का साथ प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सुधार होगा. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी.
सूर्य कन्या वालों के बारहवें घर में प्रवेश करेंगे. इनकम में बढोतरी पाएंगे. हर कार्य में सक्सेस पाएंगे. संतान को उपब्धियां और प्रगति हासिल होगी. कड़ी मेहनत से तरक्की हासिल करेंगे.