3 दिन बाद होगा साल का सबसे बड़ा सूर्य गोचर, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

11 JAN 2025

aajtak.in

4 दिन बाद यानी 14 जनवरी 2025 को साल का सबसे बड़ा गोचर यानी सूर्य देव का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.

सूर्य का यह गोचर मकर राशि में होगा जिसके कारण इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन सूर्य सुबह 8:41 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.

सूर्य का गोचर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा भी माना जाता है.

तो आइए जानते हैं कि साल के सबसे बड़े गोचर से किन राशियों को अगले 1 महीने सावधान रहने की जरूरत होगी.

सूर्य मेष राशि के दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. मेष वालों को इस समय अपने ऊपर बहुत ही ध्यान देने की जरूरत है. करियर में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

मेष

मेष वालों को हानि का सामना करना पड़ सकता है. वाणी पर संयम रखें वरना मतभेद हो सकता है. सेहत का भी ख्याल रखें.

सूर्य वृषभ के नौवें भाव में गोचर करने जा रहा है. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव रहेगा. संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में मदभेद हो सकता है.

वृषभ

सूर्य मिथुन के आठवें भाव में गोचर होने जा रहा है. व्यापार में नुकसान हो सकता है. अनजान लोगों से सावधान रहना होगा. पैसों की समस्या हो सकती है.

मिथुन

सूर्य सिंह के छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. धन से जुड़ी समस्याओं हो सकती हैं. किसी से पैसों का उधार न लें. पैसा कमाने में बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.

सिंह

सूर्य का मकर लग्न भाव में गोचर होने जा रहा है. करियर में दबाव बढ़ सकता है. सहकर्मी कार्यक्षेत्र में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

मकर