ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का गोचर बहुत ही खास माना जाता है. सूर्य इस वक्त वृषभ राशि में विराजमान हैं.
सूर्य 15 जून को बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य को ऊर्जा का मुख्य स्रोत माना जाता है.
सूर्य का यह गोचर मिथुन राशि में पूरे 1 साल बाद होने जा रहा है जो कि बहुत ही खास माना जा रहा है.
ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर 15 जून को कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है और कुछ राशियों के लिए अशुभ.
सूर्य का गोचर मेष के तृतीय भाव में होने जा रहा है. नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. करियर अधिक विकास कर सकता है. बिजनेस में धन लाभ होगा. आय में बढ़ोतरी होगी.
सूर्य का गोचर मिथुन राशि में ही होने जा रहा है और यह गोचर लग्न भाव में होने जा रहा है. भाग्य का साथ मिलेगा. सभी योजनाएं सफल होंगी. पैसा कमाएंगे. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी.
सूर्य का गोचर सिंह वालों के बारहवें भाव में होने जा रहा है. सभी कार्यों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. व्यवसाय में मुनाफा मिलेगा.
सूर्य का गोचर तुला वालों के नवम भाव में होने जा रहा है. ये गोचर तुला वालों को अच्छी कमाई कराएगा. बढ़िया नौकरी मिल सकती है. विदेश जाएंगे और मुनाफा कमाएंगे. ये समय बचत के लिए भी अच्छा माना जा रहा है.
सूर्य का गोचर कुंभ वालों के पंचम भाव में होने जा रहा है. कुंभ वालों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा. निवेश में पैसों का लाभ होगा. थोड़ा शत्रुओं से सावधान रहना होगा.