आज होने जा रहा है सूर्य का गोचर, इन राशियों में बनेगा धन हानि का योग

15 जनवरी यानी आज सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 

साथ ही आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश बेहद खास माना जाता है. 

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी जैसे- विवाह, मुंडन आदि. 

ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य इस दिन मकर राशि में रात 2:32 मिनट पर प्रवेश करेंगे. तो आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को सावधान रहना होगा. 

सूर्य गोचर से मिथुन वालों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. कोशिश करेंगे कि सभी परेशानियां समाप्त हो जाएं. रिश्तों में बाधा आ सकती है. सेहत का थोड़ा रखना होगा. 

मिथुन

इस समय खर्च सोच समझकर करें. धन निवेश पर ध्यान दें. कोई वित्तीय लाभ नहीं होगा. लेकिन, मान सम्मान में वृद्धि. करियर में थोड़ा उछाल आ सकता है. 

कर्क

इस गोचर से कन्या वालों के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. वित्तीय लाभ हो सकता है. परिवारवालों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है. 

कन्या

सूर्य गोचर से तुला वालों के जीवन में उतार चढ़ाव आ सकता है. कोई बड़ी परेशानी आ सकती है. व्यापार में नुकसान हो सकता है. अनावश्यक खर्चों से सावधान रहना होगा. 

तुला

इच्छानुसार परिणाम मिलने में दिक्कत आ सकती है. आत्मविश्वास की कमी होगी. कार्य स्थल पर किसी से झगड़ा हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

मकर