By: Aaj Tak

कब लगेगा अगला सूर्य ग्रहण? जानें भारत में इसका सूतक मान्य होगा या नहीं


साल का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त हो गया है. ये एक हाइब्रिड सूर्य ग्रहण था, जो भारत में नहीं  दिखा. इसका सूतक काल भी मान्य नहीं था.


आइए अब जानते हैं कि वर्ष 2023 का अगला सूर्य ग्रहण कब लगेगा और ये भारत में दिखाई देगा या नहीं.


विशेषज्ञों के अनुसार, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा.


यह कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा, जो कुंडलाकार रूप में शुरू होकर पूर्ण ग्रहण में बदलेगा और वापस कुंडलाकार होते हुए समाप्त होगा.


भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा.

सूर्य ग्रहण का समय


14 अक्टूबर 2023 को लगने वाला सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.

सूतक काल


इसलिए सूर्य ग्रहण की वजह से न तो मंदिर के कपाट बंद होंगे और न ही पूजा-पाठ या शुभ, मांगलिक कार्यों पर कोई पाबंदी होगी.


साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मैक्सिको, अर्जेंटीना, कनाडा, कोलंबिया, बहामास, ब्राजील, पेरू, पराग्वे और जमैका जैसे कई देशों में दिखाई देगा.