सूर्यग्रहण: प्रेग्नेंट महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम
सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को लगने जा रहा है, जो अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा.
इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि ग्रहण काल को अशुभ और नकारात्मक शक्तियों के प्रभावी होने का समय माना जाता है.
प्रेग्नेंट महिलाओं को नग्न आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए .
प्रेग्नेंट महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान घर के खुले हिस्से में नहीं घूमना चाहिए.
प्रेग्नेंट महिलाएं सूर्यग्रहण के दौरान धातु की चीजें जैसे साड़ी पिन, बॉलपिन और ज्वेलरी आदि ना पहनें.
चाकू और धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सब्जियां और फल काटना बच्चे के लिए अशुभ साबित होता है.
कई धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, प्रेग्नेंट महिलाओं को दूर्वा घास लेकर बैठना चाहिए और सनातन गोपाल मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
संभव हो तो ग्रहण के पूर्व और ग्रहण के बाद स्नान कर लें. माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण के बुरे प्रभाव खत्म हो जाते हैं.
सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान का जाप करें.
सूर्य ग्रहण के समय नियमित कामकाज जैसे खाना-पीना, दांत साफ करना, खाना पकाना, कपड़े धोने जैसे काम ग्रहण खत्म होने के बाद करने चाहिए.
प्रेग्नेंट महिलाएं सूर्यग्रहण के दौरान किसी सुनसान जगह पर न जाएं.