By: Aaj Tak

सूर्य ग्रहण पर 2 अशुभ योगों का साया, इन 3 राशियों पर संकट


20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा.


ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण दो बहुत ही अशुभ योगों के साए में लगेगा, जो कई राशियों के लिए चिंताजनक हो सकता है


सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में पाप ग्रह राहु के साथ विराजमान रहेगा. इस राशि में सूर्य और राहु के अलावा बुध देव भी होंगे.

सूर्य ग्रहण पर 2 अशुभ योग


दूसरा, मंगल बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि में होंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को मेष और बुध को मिथुन राशि का स्वामी माना गया है.


इसलिए मंगल और बुध के एक दूसरे की राशि में होने से ग्रहण योग बन रहा है. सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे ये दोनों ही योग अशुभ माने जा रहे हैं.


मेष- सेहत को नुकसान हो सकता है. मानसिक तनाव होगा. बने बनाए काम बिगड़ेंगे. नौकरी में भी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है.

3 राशियों पर संकट


वृष- ये अशुभ योग एकसाथ कई मुसीबतों को दावत देने जैसे लग रहे हैं. धन का अभाव हो सकता है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.


कन्या- आपको एकसाथ कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. कोई पुराना रोग उभर सकता है.