20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या के दिन लगेगा.
यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
लेकिन यह सूर्य ग्रहण बेहद खास रहेगा क्योंकि 87 साल बाद इस सूर्य ग्रहण पर 5 योगों का एक साथ निर्माण होने जा रहा है.
इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग, हंस योग, प्रीति योग और विष्कम्भ जैसे शुभ योग शामिल हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहे इस खास संयोग से किन राशियों को लाभ होगा.
इस ग्रहण से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. आपके कई अधूरे काम बनेंगे. भविष्य में आपको लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी से लाभ होगा.
सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. समाज में यश प्राप्त होगा. इस ग्रहण से भाग्य मजबूत होगा. नई चुनौती का समाधान प्राप्त हो सकता है. .
नौकरी में कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साझेदारी के कामों से मुनाफा प्राप्त हो सकता है. लक्ष्यों पर कड़ी मेहनत करते भी नजर आएंगे.
समाज में स्थिति मजबूत होंगी. लंबे समय चली आ रही शारीरिक समस्या से निजात मिलेगा. मेहनत करेंगे तो सफलता प्राप्त हो सकती है.
आमदनी में बढ़ोतरी से लाभ होगा. समाज के वरिष्ठ लोगों से संबंध अच्छे बनेंगे. आय के नए मार्ग खुलेंगे. करियर में आ रही परेशानियां दूर होंगी.