साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार को लगने जा रहा है. इसी दिन शनि अमावस्या या सर्व पितृ अमावस्या भी है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में से एक मानी जाती है.
आपको बता दें कि साल का आखिरी सूर्यग्रहण वलयाकार होगा, जिसे वैज्ञानिक भाषा में कंकणाकृति या रिंग ऑफ फायर भी कहते हैं.
ज्योतिषियों की मानें तो साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. आइए जानते हैं कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ रहेगा.
साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों के लिए अच्छे समाचार लेकर आ रहा है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पारिवारिक माहौल सकारात्मक होगा. ऑफिस के लोग सहयोग करेंगे.
कर्क राशि वालों के लिए साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बेहद शुभ माना जा रहा है. सभी मानसिक तनावों से मुक्ति मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी होगी. आय में वृद्धि पाएंगे.
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. यह समय बेहद लाभकारी रहेगा.
धनु राशि वालों के लिए ये सूर्य ग्रहण बहुत की भाग्यशाली रहने वाला है. धनु राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. हर क्षेत्र में लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. व्यापार से भी लाभ होगा.
मकर राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण काफी अच्छा साबित होने वाला है. आपको पिछले निवेशों से लाभ प्राप्त हो सकता है. साथ ही, आप अपने शत्रुओं पर काबू पाने और सामाजिक सम्मान पाने में सक्षम होंगे.