178 साल बाद लगने जा रहा ऐसा सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों का 'स्वर्णिम काल' शुरू

11 OCT 2023

14 अक्टूबर दिन शनिवार को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगेगा.

ज्योतिष गणना के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण एक बड़े ही दुर्लभ संयोग में बन रहा है. ऐसा सूर्य ग्रहण आज से 178 साल पहले लगा था.

दरअसल, सूर्य ग्रहण के दिन बुध और सूर्य कन्या राशि में एकसाथ रहकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी होगी.

सूर्य ग्रहण पर ऐसा दुर्लभ संयोग वर्ष 1845 यानी 178 वर्ष पहले देखा गया था. इस बार सूर्य ग्रहण पर शनि अमावस्या का भी संयोग रहेगा.

सूर्य ग्रहण खत्म होते ही अगली सुबह शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि यह सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ रहेगा.

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आपको आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है. आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा.

मेष

नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. इस दौरान किसी नए काम की शुरुआत लाभकारी हो सकती है. छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी. करियर में ग्रोथ होगी.

वृष

अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो जल्द ही आपको अपनी मनपसंद नौकरी मिल जाएगी. विवाह के प्रस्ताव आएंगे. तनाव दूर होगा.

सिंह

यह दुर्लभ सूर्य ग्रहण आपके लिए खुशखबरी लेकर आएगा. कार्य-व्यापार में लाभ के योग हैं. शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

तुला